नगरपालिका पी आई सी की बैठक में 272 प्रकरणों को मिली मंजूरी, 5 करोड़ 33 लाख रू. के निर्माण कार्य की दरों की भी हुई पुष्टि


मंदसौर - नगरपालिका की पी आई सी (प्रेसिडेंट ऑफ काउंसिल) की बैठक सोमवार को प्रातः 11 बजे नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित की गई । लगभग आधे घंटे चली इस बैठक में कुल 272 प्रकरणों को रखा जिसमें व्यापक विचार विमर्श के उपरांत सभी प्रकरणों को मंजूरी प्रदान की गई, इस बैठक में नपा सभापतिगण सत्यनारायण भाभी, श्रीमती निर्मला नरेश चंदवानी, श्रीमती दीपमाला रामेश्वर मकवाना, श्रीमती कौशल्या बंधवार, श्रीमती शांति देवी फरक्या , रमेश ग्वाला मुख्य नगरपालिका अधिेकारी सुधीर कुमार सिंह भी उपस्थित थे ।

       नगरपालिका की इस पी आई सी की बैठक में लगभग 5 करोड़ 33 लाख 23 हजार रूपये के विभिन्न निर्माण कार्य के अध्यक्ष महोदय के आदेश का अनुमोदन किया गया, नगरपालिका की इस बैठक में नगर के नागरिकों के बैठने के लिए बेंच , ओपन जीम ,बच्चों के खेलने उपकरण जो कि लगभग 40 लाख रुपए के लगाए जाने हैं उसके दर को मंजूरी प्रदान की गई इस बैठक में प्लाट व भवन के 196 प्रकरणों को मंजूरी मिली।
Comments