रतलाम । मंगल मूर्ति रेसीडेंसी में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान उत्सव र्मे श्रद्धा, भक्ति और आत्मिक ज्ञान का अनूठा संगम देखने को मिला। इस सात दिवसीय कथा महोत्सव में भागवताचार्य पं. योगेश्वर शास्त्री ने श्रीमद् भागवत पुराण के माध्यम से जीवन के परम सत्य और मोक्ष मार्ग की व्याख्या करते हुए कहा, "भागवत कथा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आत्मा के शुद्धिकरण का मार्ग है। इसका श्रवण करने से मनुष्य अपने समस्त पापों से मुक्त हो सकता है और जीवन को ईश्वर के सान्निध्य में ले जाकर सार्थक बना सकता है।"
भागवत कथा से मिलता है जीवन को मोक्ष मार्ग का ज्ञान – पं. योगेश्वर शास्त्री