सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से मिल रहा है लोगों को त्वरित न्याय

हितग्राहियों का कहना है कि हमें तुरंत लाभ मिला इसलिए आप सभी 181 का लाभ उठाएं

मंदसौर । सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से आम जनों को त्वरित न्याय मिल रहा है। इसकी निगरानी का काम भी सीएम हाउस से किया जाता है। सीएम हाउस के माध्यम से सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने वाले कुछ चुनिंदा हितग्राहियों से फीडबैक भी लिया जाता है, कि उनकी शिकायत का समाधान हुआ या नहीं। इसी तरह के कुछ हितग्राही जिनसे संवाद किया गया और उनकी समस्या का समाधान हुआ। सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने वाले में श्री जगदीश सिंह, श्री याकूब खान, श्री गोविंद लाल तिवारी, श्री आरिफ खान, श्री मुन्ना भाई, श्री बालूराम, श्री वाहिद खान, श्रीमती राजी बाई कलोसिया, श्री शेरू मोहम्मद मेवात, श्री मोहनलाल चौहान, श्रीमती सीताबाई वर्मा, श्रीमती रईसा द्वारा लाडली बहना योजना की राशि न मिलने के संबंध में शिकायत की गई थी। इन सभी हितग्राहियों से सीएम हाउस से संवाद स्थापित किया गया। और पूछा गया कि क्या आपकी शिकायतों का समाधान हुआ या नहीं। लेकिन इन सभी व्यक्तियों की शिकायतों का समाधान हो चुका है और यह सभी बहुत ही संतुष्ट हैं। इन्होंने यह भी शिकायत की थी कि इनके परिवार में जिनको लाडली बहना योजना का लाभ मिलना चाहिए उनका डीबीटी एवं ईकेवाईसी कार्य नहीं हुआ है। लेकिन शिकायत के पश्चात उनकी इन समस्याओं का भी समाधान हो गया। यह सभी हितग्राही कहते हैं कि, हमारे लिए सीएम हेल्पलाइन योजना रामबाण साबित हुई है। इसमें शिकायत करने के पश्चात तुरंत समाधान हो रहा है। ये सभी अन्य लोगों से भी अपील करते हैं कि, आप भी सीएम हेल्पलाइन का लाभ उठाएं तथा इसका उपयोग करें। मात्र 181 नंबर डायल करने से ही शिकायत दर्ज हो जाती है और उसका तुरंत समाधान भी हो जाता है। यहां तक की 181 पर फोन लगाने पर कोई चार्ज भी नहीं लगता है।  आज हमने जो भी शिकायत की थी। उन सभी का सीएम हेल्पलाइन के कारण समाधान हो चुका है।


Comments