18 अगस्त से 20 अगस्त तक पं. मदनलालजी जोशी सभागार में होगा तीन दिवसीय निःशुल्क योग शिविर

 योग आयुर्वेद से स्वास्थ्य लाभ लेने का स्वर्णिम अवसर

मन्दसौर। वर्तमान युग के योग महर्षि स्वामी रामदेवजी की परम विदूषी साध्वी देवादिती, साध्वी देववाणी, साध्वी देवसोम्या का कल 18 अगस्त से 20 अगस्त तक प्रतिदिन प्रातः 5.30 बजे से 8 बजे तक 3 दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का भागवताचार्य पं. मदनलाल जोशी सभागार संजय गांधी उद्यान  मंदसौर में आयोजित होगा।



शिविर में साध्वियों द्वारा मधुमेह में उच्च रक्तचाप, हृदय रोग, मोटापा गैस, कब्ज, कमर दर्द, सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस, एलर्जी दवा, अस्थमा, माइग्रेन, डिप्रेशन, जोड़ों का दर्द सहित कई असाध्य रोगों के निदान हेतु योग अभ्यास कराया जाएगा। योग शिविर के उपरांत हरिद्वार के कुशल एवं अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श भी दिया जाएगा। शिविर स्थल पर सायं 4 से 6 बजे तक सनातन भजन संध्या भी होगी।
पतंजलि योग संगठन जिला इकाई मंदसौर प्रभारी बंशीलाल टांक ने सभी इस शिविर का लाभ लेने की अपील की है। श्री टांक ने बताया कि योग करने हेतु योग मेट अथवा चादर साथ  में लेकर आए।
Comments