एमपी में फिल्म द केरल स्टोरी टैक्स फ्री, सीएम शिवराजसिंह चौहान ने किया ऐलान

भोपाल । मध्यप्रदेश में फिल्म 'द केरल स्टोरी' को टैक्स फ्री कर दिया गया है। इसका ऐलान सीएम शिवराजसिंह चौहान ने एक ट्वीट कर किया है। फिल्म द केरल स्टोरी केरल की महिलाओं के ग्रुप के बारे में बनी है जो इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक व सीरिया (आईएसआईएस) में शामिल हो जाता है। फिल्म के रिलीज होने से पहले इसमे 14 कट लगाने को कहा गया था। 2 मिनट 45 सेकेंड के ट्रेलर में दिखा गया किस तरह से कालेज जाने वाली तीन लड़कियां एक आंतकी संगठन से जुड़ जाती है।

फिल्म को लेकर सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि द केरल स्टोरी लव जिहाद धर्मातरण व आंतकवाद की साजिश को उजागर करती है, उसके घिनौने चेहरे को सामने लाती है। भावुकता में जो बेटियां लव जिहाद के जाल में उलझ जाती हैं, उनकी बर्बादी कैसे होती है, यह फिल्म उजागर करती है। आंतकवाद के डिजाइन को भी यह फिल्म प्रदर्शित कर रही है। गौरतलब है कि द काश्मीर फाइल को भी टैक्स फ्री किया गया था, तब सीएम शिवराजसिंह चौहान ने लोगों से फिल्म देखने की अपील की थी। श्री चौहान ने उस वक्त टवीट किया था कि फिल्म में 1990 के दशक में कश्मीरी हिंदुओं के दर्द, पीड़ा, संघर्ष, पलायन व आघात की दिल दहला देने की कहानी बताई गई है। काश्मीर फाइल फिल्म ज्यादा से ज्यादा लोग देखें, इसलिए टैक्स फ्री किया गया था। इसी तरह द केरल स्टोरी फिल्म के टीजर में दावा किया गया है कि केरल में करीब 32 हजार से ज्यादा लड़कियां गायब हुई है, ट्रेलर में भी हजारों लड़कियों के धर्म परिवर्तन के बाद (आईएसआईएस) ज्वाइन करने की बात कही गई है।

Comments