मंदसौर में भीषण गर्मी का दौर पारा 41 डिग्री

मंदसौर जिले में भीषण गर्मी का दौर जारी है। हालांकि सुबह शाम बादलों की आवाजाही हो रही है। शनिवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रहा। 25 मई से नौतपा शुरू होने वाला है। हालांकि इस बार भी नौतपा के बीच बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम जानकारों के अनुसार प्रदेश में 23 मई से हल्की बारिश का दौर शुरू होगा। तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी का दौर नौतपा के बीच भी बना रहेगा। हालांकि अगले दो दिन और गर्मी का असर रहेगा। इसके बाद वेस्टर्न डिस्टरबेंस से थोड़ी राहत मिलेगी।

Comments