विधायक श्री सिसोदिया ने निंबोद के लिए एंबुलेंस एवं जननी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

मंदसौर । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निंबोद के लिए विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया द्वारा 108 एंबुलेंस एवं जननी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर नागरिकों के लिए सुविधा प्रारंभ की गई । अब किसी हादसे में घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाना हो या फिर गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के लिए लोगों को 108 नंबर पर कॉल करने पर केस के अनुसार तुरंत सेवाएं उपलब्ध होंगी। विधायक श्री सिसोदिया द्वारा जिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया गया और दी जा रही सेवाओं के संबंध में चर्चा की गई मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के एल राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि 108 एंबुलेंस एवं जननी एक्सप्रेस वाहन जिले में 41 उपलब्ध हो चुके हैं जिसके माध्यम से आकस्मिक एवं प्रसूता महिलाओं को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाने की सुविधा सहज उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, डीके शर्मा सिविल सर्जन, डॉ के सी दवे नेत्र रोग विशेषज्ञ आरएमओ तथा जिला चिकित्सालय का स्टाफ उपस्थित थे ।


Comments