मंदसौर । जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित द्वारा बताया गया कि अनुसूचित जनजाति वर्ग के 18 से 40 वर्ष के बेरोजगार युवक एवं युवती स्वरोजगार स्थापित करने हेतु रिटेल ट्रेड एवं सेवा क्षेत्र की परियोजना हेतु राशि रू 1 लाख से 25 लाख तथा विनिर्माण श्रेणी की इकाई स्थापित हेतु राशि 1 लाख से 50 लाख तक का ऋण मुख् यमंत्री उद्धम क्रांति योजना अंतर्गत स्थापित कर सकते है। योजनाअन्तर्गत तीन प्रतिशत प्रतिवर्ष ब्याज अनुदान 0.07 वर्ष के लिए तथा प्रचलित दर से गांरटी शुल्क भी शासन द्वारा देय होगा । आवेनद पत्र ऑनलाईन वेबसाईट http://samast.mponline.gov.in/ पर भरे जा सकते है। आवेदन द्वारा ऑन लाईन आवेदन पत्र भरकर एक प्रति कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहाकरी विकास समिति मर्यादित संजय गांधी उद्यान के पास मंदसौर में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि प्रकरणों का निराकरण किया जा सके। अधिक जानकारी के लिए जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति संजय गांधी उद्यान के पास मंदसौर में सम्पर्क कर सकते है।
मुख़्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत करें ऑनलाइन आवेदन