मतदान दलों के लिए साफ पानी एवं शुद्ध खाने की व्यवस्था हो : कलेक्टर

मंदसौर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौतम सिंह ने तहसील कार्यालय गरोठ में गरोठ जनपद में होने वाले दूसरे चरण के निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में आवश्यक बैठक ली। बैठक के • दौरान उन्होंने कहा की सभी केंद्रों पर मतदान दलों के लिए साफ पानी एवं शुद्ध खाने की व्यवस्था हो जिससे सभी मतदान दल आसानी से एवं सुखचैन के साथ मतदान करवा सकें। बैठक के दौरान प्रत्येक सेक्टर अधिकारी से प्रत्येक केंद्र की व्यवस्था के बारे में विस्तार से जाना। उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि बारिश के लिए टेट सीधा ना लगाए। टेंट तिरछा करके लगाये, जिससे बारिश का पानी तुरंत नीचे आ सके। बारिश की संभावना को ध्यान रखते हुए तैयारी करें। सभी को प्लास्टिक बैग प्रदान करें। जिससे बारिश की संभावना होने पर अपनी सामग्री को प्लास्टिक के बैग में रख सके। पहुंच मार्च बहुत अच्छा हो, मतदान दल अपने केंद्र पर आसानी से पहुंच सके। इसके लिए विशेष ध्यान रखें। शासकीय संपति पर बैनर न लगाए। अगर कहीं भी लगाते हैं तो संपति विरूपण अधिनियम के तहत कार्रवाई करें। सभी मतदान केंद्रों पर मच्छर से बचाव की • पर्याप्त व्यवस्था हो । विद्युत विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान के दिन विद्युत की पर्याप्त आपूर्ति करें। इसके साथ ही इमरजेंसी लाइट की व्यवस्था भी रखे। सेक्टर अधिकारी अपने अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रो की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। इसके साथ ही विशेष व्यवस्था भी करके रखे। हर मतदान केंद्र तक पहुंच मार्ग उपलब्ध हो। मतदान कर्मियों के लिए मतदान केंद्र पर ठहरने भोजन, पेयजल की व्यवस्था, सफाई, रेम्प, टॉयलेट, भवन, वाटर प्रूफ टेंट की व्यवस्था हो। सामग्री वितरण का कार्य विकासखंड मुख्यालय से 7 जुलाई को • प्रातः 7:00 बजे प्रारंभ किया जाएगा। मतदान कर्मियों के आने जाने के लिए परिवहन विभाग बसों की व्यवस्था करें। इसके साथ ही रिजर्व वाहन भी रखें। मतदान के लिए गरोठ जनपद में 301 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिस पर 27 सेक्टर अधिकारी व्यवस्था देखेंगे। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, गरोठ • एसडीएम श्री परमार, सेक्टर अधिकारी, नोडल अधिकारी, तहसीलदार, निर्वाचन से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

Comments