अमृत महोत्सव अंतर्गत प्रिकॉशन डोज कोविड वैक्सीन के लिए 27 जुलाई से 28 सितंबर तक चलेगा महाअभियान

मंदसौर । कलेक्टर श्री गौतम सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिला स्तर के साथ-साथ विकासखंड स्तर पर भी बैठक आयोजित करें। इस बैठक में समाज के सभी वर्गों को शामिल करें। अंकुर अभियान के अंतर्गत सभी विभाग वृक्षारोपण के पश्चात वायुदूत एप पर फोटो अपलोड करें। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, डीएफओ, अपर कलेक्टर श्री वर्मा सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव अभियान अंतर्ग दिनांक 27 जुलाई, 03 अगस्त 17 अगस्त, 31 अगस्त 14 सितम्बर एवं 28 सितम्बर 2022 को कोविड टीकाकरण के 7 प्रिकॉशन डोज का महाअभियान आयोजित करे। जिले में 25 जुलाई तक कुल 904417 प्रिकॉशन डोज ड्यू है। जिले में कुल 52800 कोविड वैक्सीन उपलब्ध है। जिले में महाअभियान हेतु 42320 हितग्राहियों का लक्ष्य रखा गया है। दस्तक अभियान के साथ साथ कोविड वैक्सीनेशन का कार्य भी किया जाना है। जिले में 27 जुलाई को 314 सत्रों का आयोजन किया गया है। जिसमे भानपुरा विकासखंड 38 गरोठ विकासखंड 62. मंदसौर ग्रामीण 93. मल्हारगढ 77. एवं सीतामउ विकासखंड में 44 सत्र होंगे। इस अभियान में आंगनवाडी कार्यकर्ता, पंचायत रोजगार सहायक, पंचायत सचिव महाअभियान में हितग्राहियों को अधिक से अधिक मोबिलाईजेशन करें। वर्क प्लेस में भी वैक्सीनेशन किया जाएगा। जिसमें बैंक, उद्योग, जैल पोस्ट आफिस, लोकल एनजीओ के साथ समन्वय कर सेशन आयोजित करे ।

Comments