भगवान पशुपतिनाथ की शाही पालकी 1 अगस्त को

 मंदसौर। शयनकालीन आरती युवा पालकी मण्डल के तत्वावधान में सावन के तीसरे सोमवार को भगवान पशुपतिनाथ महादेव की निकाली जाने वाली शाही पालकी को लेकर बैठक गत दिवस सम्पन्न हुई। बैठक में कहा गया कि 1 अगस्त को प्रात 8 बजे भगवान पशुपतिनाथ का अभिषेक किया जायेगा। भगवान की प्रतिमा का आकर्षक श्रृगांर किया जायगा। पशुपति नाथ मंदिर प्रांगण से सुबह 11 बजे भगवान की प्रतिमा को पालकी में विराजित कर ढोल व ताशो के साथ महाआरती की जायेगी। उसके पश्चात देवादीदेव राजाधिराज पशुपतिनाथ जी भक्तो का हाल जानने निकलेगे। इस बार पालकी मुख्य आकर्षक दिल्ली की झांकी, गुजरात के ढोल, उज्जैन की तोप, मंदसौर के ढोल आदि मुख्य आर्कषण होगे । शाही पालकी पशुपतिनाथ प्रांगण से नई पुलिया, मण्डी गेट, धानमण्डी, गणपति चौक, शुक्ला चौक, नयापुरा रोड, आरके हास्पीटल होते हुए गोल चौराहा, बीपीएल चौराहा, गांधी चौराहा, बस स्टेण्ड, घंटाघर होते हुए पुन मंदिर परिसर में समाप्त होगें।

Comments