एनडीआरएफ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और जिला आपदा प्रबंधन ने किया संयुक्त माँक ड्रिल का अभ्यास

मंदसौर । गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 11वीं एनडीआरएफ के कमांडेंट श्री मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में संपूर्ण मध्य प्रदेश में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम  में जिला मंदसौर में कलेक्टर श्री गौतम सिंह के अध्यक्षता में भूकंप आपदा पर आधारित संयुक्त अभ्यास , एन.डी.आर.एफ. और अन्य हित धारकों के साथ लोटस वैली स्कूल मंदसौर में किया गया।  वर्तमान समय में पूरा विश्व प्राकृतिक और मानव कृत आपदाओं का सामना कर रहा है जिसके कारण अत्यधिक रूप से जन और धन का विनाश होता है। आपदा कभी बताकर नहीं आती और ना ही आपदा आने के उपरांत तैयारी कर सकते हैं, जो भी तैयारी करनी है, वह आपदा आने से पहले अपने आप को तैयार करना होता है, जिससे आपदा से कम से कम जनधन का नुकसान हो । लोटस वैली स्कूल में दोपहर 1.30 बजे  पर मॉक ड्रिल की शुरुआत हुई। स्कूल की आपातकालीन घंटी बजी। छात्रों को भूकंप आने की सूचना दी गई। क्योंकि छात्रों को पहले ही, प्रशिक्षण दिया गया हैं की भूकंप के दौरान क्या करना चाहिए । इसलिए  छात्र घबराए नहीं, बल्कि  सावधानी से डेस्क के नीचे सर ढंककर बैठ गए और डेस्क को कसकर पकड़ लिया। भूकंप थमने के बाद छात्र खुले स्थान पर इकट्ठा हुए जहां उनका हेड काउंट किया गया यह ड्रिल करीब 1 घंटे तक चला। इस दौरान स्कूल में एनडीआरएफ के बचाव कर्मी मौजूद थे। ड्रिल के दौरान कलेक्टर श्री गौतम सिंह एवं पुलिस अधिक्षक श्री सुनील कुमार पांडे विद्यालय में पहुंचे और जायजा लिया ।  कलेक्टर श्री गौतम सिंह के संस्तुति में भूकंप पर आधारित मॉक एक्सरसाइज किया गया। जिसमें एनडीआरएफ, एस डी आर एफ, स्कूल ,पुलिस प्रशासन, अग्निशमन, स्वास्थ्य विभाग,होमगार्ड, एनसीसी, सिविल डिफेंस, नगर पालिका व अन्य महत्वपूर्ण एजेंसियों ने भाग लिया । मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपदाओं के दौरान राहत एवं बचाव कार्य की तैयारी को जांचने व सभी एजेंसियों के  मध्य सामंजस्य स्थापित करना है । एनडीआरएफ के टीम कमांडर नागेंद्र सिंह ने बताया की इस मॉक ड्रिल के माध्यम से आपदा की स्थिति में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारियों से अवगत करवाया गया, ताकि भविष्य में ऐसी किसी भी आपदा के समय जान-माल के नुकसान को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि हमें आपदा प्रबंधन की शुरुआत स्वयं से शुरू करनी होगी तथा जन-जन को आपदा प्रबंधन के बारे में जागरूक करना होगा। इस मॉक एक्सरसाइज के दौरान कलेक्टर श्री गौतम सिंह, पुलिस अधिक्षक श्री सुनील कुमार पांडे, होमगार्ड से डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट राजेंद्र सिंह खींची एवं एनडीआरएफ के  सभी रेस्क्यूअर उपस्थित रहे।  

Comments