महादेव युवा मित्र मंडल ने जनता कॉलोनी में गणेश जी की स्थापना की

 महादेव युवा मित्र मंडल द्वारा जनता कॉलोनी में बड़े धूमधाम से गणेश जी को प्रतिवर्षानुसार छप्पन भोग का नैवेद्य लगाया गया । जिसमें नाना प्रकार की मिठाइयां सोहन पपड़ी, घेवर, बेसन के लड्डू, मावे के लड्डू, बालूशाही, रबड़ी, सोन माधुरी, खोपरा बर्फी, मोतीचूर के लड्डू, शकरपारे, रसगुल्ले, रसमलाई, मोहनभोग, पान आदि का भोग लगाया गया । छप्पन भोग में समाजसेवी नवीन शर्मा , मीठी सुबह समाचार पत्र के संपादक प्रांजल शर्मा , भानु प्रताप सिंह राणा, अर्पित सक्सेना, गौरव लालवानी, दीपक मावर, हिमांशु श्रीवास्तव, हर्षित सोमानी, हीरांश अग्रवाल, अमित शर्मा सहित क्षेत्र के अनेक महिला ,पुरुष एवं बच्चे उपस्थित थे ।

Comments