मंदसौर । मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के अंतर्गत कृषि कार्य के दौरान दुर्घटना में किसान की मृत्यु होने या घायल होने पर किसान के परिवारों को आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। इस योजना के तहत अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) गरोठ ने जिले के व्यक्ति कृषि कार्य के दौरान मृत्यु होने से उसके परिजन को कुल 4 लाख रू की आर्थिक सहायता मंजूर की है। नवीन प्रावधानों के तहत उदल्याखेडी तहसील गरोठ की अनिता बाई की मृत्यु कुए में डूबने से हो जाने से निकटतम वारिस पति प्रहलाद पिता गौरीलाल मेघवाल को 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत 4 लाख रू. की मदद