कमिश्नर श्री आनंद शर्मा ने स्ट्रांग रूम, सामग्री वितरण व काउंटिंग कक्ष का किया औचक निरीक्षण

मन्दसौर  उज्जैन संभाग के कमिश्नर श्री आनंद शर्मा ने मतगणना के लिए दी जाने वाली सामग्री वितरण के संबंध में सामग्री वितरण व्यवस्था, इवीएम, स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष, पोस्टल बैलट कक्ष की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना के दिन सभी टॉयलेट्स की विशेष तौर पर साफ सफाई की जाए। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए टॉयलेट किसी भी प्रकार से गंदे नहीं होने चाहिए। उस दिन टॉयलेट की साफ सफाई के लिए विशेष कर्मचारी भी नियुक्त किए जाएं। सामग्री वितरण के समय सभी कर्मचारियों की स्क्रीनिंग की जाए। एक कॉलम में 15 बेच रहेगी। इन 15 बेंचों के बीच में एक मास्टर ट्रेनर भी नियुक्त किया जाए। सभी कर्मचारी कोविड-19 के नियमों का पालन करें। इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए। जोनल ऑफिसर की अलग से टेबल लगाई जाए। टेबल पर सेक्टर अधिकारी भी बैठे। इस बात का ध्यान रहे कि मतदान के दिन सेक्टर ऑफिसर कम से कम समय में एक बूथ से दूसरे बूथ तक भ्रमण कर सके। सेक्टर ऑफिसर का उस दिन पर्याप्त मात्रा में मुंवमेंट होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री मनोज पुष्प, सीईओ जिला पंचायत श्री ऋषव गुप्ता, एडिशनल एसपी, रिटर्निंग ऑफिसर उपस्थित थे। 


Comments