मंदसौर। शासकीय अध्यापक संगठन आज सोमवार को अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम प्रदेश भर में कलेक्टर को ज्ञापन देगा। रोहित सिंह चैहान सम्भागीय अध्यक्ष उज्जैन, बालाराम सिसोदिया, जिलाध्यक्ष शासकीय अध्यापक संगठन, राधेश्याम व्यास, जिला प्रवक्ता ने बताया कि वेतन भुगतान हेतु आबंटन एवं वेतन से संबंधित अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए आज 20 जुलाई को ज्ञापन दिया जायेगा।
पदाधिकारियों ने बताया कि अध्यापक संवर्ग एवं राज्य शिक्षा सेवा के कर्मचारियों को विगत 3 माह से वेतन भुगतान नहीं हुआ है, जिससे इनकी आजीविका पर संकट उतपन्न हो गया है, साथ ही अन्य महत्वपूर्ण उचित मांगें भी समाधान हेतु ज्ञापन दिया जायेगा। ज्ञापन में अध्यापक संवर्ग के कर्मचारियों के वेतन भुगतान हेतु अविलम्ब आवंटन प्रदाय किया जावे। राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त कर्मचारी जिनका कोषालय एम्पलाई कोड जारी हो गया है उनका वेतन भुगतान सिस्टम से किया जाना है, उक्त वेतन का भुगतान.. बजट शीर्ष 3491,4396 एवं 0581 से होना है, इन मदों में अविलम्ब आवंटन जारी करने राज्य शिक्षा सेवा के ऐसे कर्मचारी जिनका कोषालय एम्पलाई कोड जारी नहीं हुआ है उनका वेतन भुगतान पूर्व प्रक्रिया अनुसार 42009 से होना है, उक्त वेतन भुगतान हेतु इस मद में अविलम्ब आवंटन जारी करने। राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त ऐसे कर्मचारी जिनका कोषालय एम्पलाई कोड जारी नही हुआ है उनके एम्पलाई कोड शीघ्र जारी किए जाएं। छटवे वेतनमान के एरियर्स की तीसरी किस्त्त की राशि का भुगतान अविलंब करवाते हुए एरियर्स की राशि में से पीएफ की राशि का कटौत्रा करने हेतु निर्देश जारी किए जाएं आदि मांगों को लेकर आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जायेगा।
लोकशिक्षण संस्थान को भी हजारों की संख्या में ई - मेल से भेजेंग अपनी मांगों का ज्ञापन