इंदौर के सरिया-लोहा व्यापारी राजपाल सिंह से 18 लाख़ ₹ की लूट

हाईवे पर इंदौर के सरिया-लोहा व्यापारी राजपाल सिंह से 18 लाख़ ₹ की लूटे। मारुति ब्रेज़ा कार को ओवरटेक कर काली स्कार्पियो से आये बदमाशों ने व्यापारी की कनपटी पर रिवॉल्वर तानकर 18 लाख़ ₹ छीन लिए। बदमाश मारुति ब्रेज़ा कार की चाबी भी निकालकर ले गए। व्यापारी अपने एजेंट रिजवान के साथ ब्यावरा से कलेक्शन कर वापस इंदौर जा रहा था। कोतवाली पुलिस शाजापुर ने लूट का केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।


Comments