कलेक्टर श्री पुष्प ने निशुल्क भोजन व्यवस्था का किया निरीक्षणसोश्यल डिस्टेशिंग के दिये निर्देश

मन्दसौर १० अप्रैल ;अभी तक; मानव सेवार्थ भोजन वितरण सुंदरम विहार परिवार रामटेकरी मंदसौर पर आज भोजन बनते हुए का निरीक्षण करने जिलाधीश श्री मनोज पुष्प स्वयं आए एवं भोजन बनते हुए देखकर बहुत खुश हुए ।


कलेक्टर श्री पुष्प ने निशुल्क भोजन व्यवस्था का किया निरीक्षणसोश्यल डिस्टेशिंग के दिये निर्देश
कलेक्टर श्री पुष्प ने निशुल्क भोजन व्यवस्था का किया निरीक्षणसोश्यल डिस्टेशिंग के दिये निर्दे


निस्वार्थ निःशुल्क भोजन व्यवस्था के कार्य को देख रहे अग्रवाल समाज के गोरव श्री अनिल अग्रवाल ने बताया कि कलेक्टर श्री पुष्प ने भोजन व्यवस्था को देख कर कहा कि यहां मानव सेवा में लगे हुए पूरे सुंदरम विहार परिवार को बहुत-बहुत बधाई साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखकर आप भोजन बनाए व साथ ही अपने स्वास्थ का भी ध्यान रखें पूरे सुंदरम विहार परिवार ने कलेक्टर श्री पुष्प के पधार कर भोजन व्यवस्था का निरीक्षण करने पर उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद दिया ।


Comments