मंदसौर 21 फरवरी ;अभी तक; मंदसौर स्थानीय डाक विभाग के तत्वाधान में माननीय कलेक्टर मनोज जी पुष्प के दिशा निर्देशानुसार महाशिवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष में गंगोत्री से डाक विभाग के द्वारा पैक किया गया शतप्रतिशत शुद्ध गंगाजल का स्टॉल पशुपतिनाथ परिसर में लगाया गया।
इस अवसर पर डाक विभाग के स्टाल पर कलेक्टर, सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी व भक्तजन उपस्थित डाक विभाग के स्टाल पर उपस्थित हुए। उन्होंने शुद्ध गंगाजल भगवान पशुपतिनाथ के अभिषेक हेतु खरीदा। सेवाएं देने के लिए डाकपाल चंद्र प्रकाश पुरोहित तथा सहायक डाकपाल एवं मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव विनय शर्मा उपस्थित रहें। डाक अधीक्षक आईडी कौरव द्वारा बताया गया कि सावन मास में भी इसी प्रकार के विशेष स्टाल भगवान पशुपतिनाथ के परिसर में अभिषेक हेतु लगाया जाएंगे।