NSUI जिलाध्यक्ष सुनील बसेर ने कांग्रेस नेता डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर व NSUI कार्यकर्ताओं के साथ मन्दसौर सांसद सुधीर गुप्ता के निवास पर जाकर उनके स्वास्थ्य की कुशलक्षेम पूछी व सकरकंध व आलू भेंट किये तथा भोपाल व इंदौर के मनोचिकित्सक के नाम पते दिए
NSUI जिलाध्यक्ष सुनील बसेर ने कांग्रेस नेता डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर व NSUI कार्यकर्ताओं के साथ मन्दसौर सांसद सुधीर गुप्ता के निवास पर जाकर उनके स्वास्थ्य की कुशलक्षेम पूछी व सकरकंध व आलू भेंट किये तथा भोपाल व इंदौर के मनोचिकित्सक के नाम पते दिए

 

मन्दसौर - राहुल गांधी जी व उनके परिवार के बारे में मन्दसौर सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा दिए गए अमर्यादित बयान पर NSUI जिलाध्यक्ष सुनील बसेर कांग्रेस नेता डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर व NSUI कार्यकर्ताओं के साथ 17 फरवरी को सुबह 11 बजे मन्दसौर सांसद गुप्ता के निवास पर पहुँचे उनके स्वास्थ्य की कुशलक्षेम पूछी व सकरकंध व आलू भेंट कर उन्हें भोपाल व इंदौर के मनोचिकित्सक के नाम पते देकर उनकी मनस्थिति का उपचार कराने की  सलाह दी ।

 

कांग्रेस व NSUI नेताओं ने कहा कि आजकल मन्दसौर सांसद सुधीर गुप्ता का मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ है जिसके चलते वह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जी व सोनिया जी गांधी के बारे में अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर रहे है । इसी के चलते आज NSUI व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह प्रदर्शन किया ।

इस अवसर पर कांग्रेस नेता डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर ने कहा कि मन्दसौर सांसद सुधीर गुप्ता की मन स्थिति आजकल ठीक नहीं है इसी कारण वह कुछ भी अनाप सनाप अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर रहे । हमने उन्हें अच्छे मनो चिकित्सक को दिखाने की सलाह दी है एवं अच्छे मानसिक संतुलन हेतु आलू व सकरकंध का सेवन ज्यादा से ज्यादा करने की सलाह भी दी है । एवं अपने बयान पर खेद जताने की मांग की है ।

NSUI जिलाध्यक्ष सुनील बसेर ने कहा कि राजीव जी हमारे देश के महान नेता रहे है देश नव निर्माण में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। सांसद गुप्ता ने उनके व उनके परिवार पर जो बयान दिया है वह घोर निंदनीय है । उन्हें माफी मांगनी चाहिए व अपनी मानसिक बीमारी का उपचार कराना चाहिए ।

इस अवसर पर NSUI प्रदेश सचिव दिलीप पाटीदार,आदर्श जोशी,जिला महामंत्री राघवराजसिंह शक्तावत,श्रीद पांडेय,अशफाक मंसूरी,जिला सचिव ध्रुव बघेरवाल,शहर ब्लॉक NSUI अध्यक्ष सम्यक जैन,NSUI कार्यकर्ता प्रणय धाकड़,अजयसिंह,कपिल सुरावत,सुनील धनगर,तनिष्क बसेर,अभिषेक राठौर आदि उपस्थित थे ।

Comments