नगर पालिका परिषद, मंदसौर के अध्यक्ष पद निर्वाचन हेतु उम्मीदवारी को लेकर। प्रदेश कांग्रेश द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक बटुक शंकर जोशी का आगमन मंदसौर हो चुका है। वे अध्यक्ष पद। की उम्मीदवारी के लिए। पार्षदों से अलग-अलग अभिमत जानेंगे। श्री जोशी मंदसौर सर्किट हाउस पर कांग्रेस पार्षदों से चर्चा करेंगे। दोपहर 2:00 बजे से रायशुमारी का दौर शुरू होगा।
कांग्रेस पार्टी की बैठक सर्किट हाउस पर