घरेलू गैस सिलेंडर के भाव में लगातार वृद्धि कर गरीबों व आम आदमी पर कुठाराघात कर रही है भाजपा की केन्द्र सरकार-बबीतासिंह तोमर
भाजपा की केन्द्र सरकार ने आम आदमी का जीना दुस्वार किया-सुनील बसेर
महिला कांग्रेस व NSUI ने मन्दसौर में घरेलू गैस कीमतों की वृद्धि के विरोध में केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूँका
भाजपा की केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
मन्दसौर - भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार द्वारा घरेलू गैस के भावों में निरंतर वृध्दि की जाने से गरीबों व आम जनता खासकर गृहणियां अत्यंत ही परेशान हैं । सरकार ने थोड़े थोड़े दिनों में घरेलू गैस के भावों में निरंतर वृध्दि कर आम जनता पर भारी कुठाराघात किया है ।
यह बात जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष बबीतासिंह तोमर ने घरेलू गैस सिलेंडर के भाव में वृध्दि के विरोध में केन्द्र सरकार के खिलाफ आयोजित जिला महिला कांग्रेस व भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के द्वारा गांधी चौराहा मन्दसौर पर किये गए प्रदर्शन व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पुतला दहन के दौरान कही ।
उन्होंने कहा कि जहां एक ओर प्रधानमंत्री और भारत सरकार के द्वारा यह प्रचार किया जा रहा है कि उन्होंने प्रत्येक परिवार को घरेलू गैस कनेक्शन देकर प्रदूषण से मुक्ति की दिशा में कदम उठाया है,दूसरी ओर निरंतर गैस के भाव वृध्दि के कारण गरीब परिवार मुसीबत में है । महिला कांग्रेस पूरे देश में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव व प्रदेश अध्यक्ष माण्डवीसिंह चौहान के दिशानिर्देशन में इस भाव वृध्दि का विरोध करती है एवं मांग करती है कि तत्काल घरेलू गैस भाव वृध्दि वापस ली जावे ।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन जिलाध्यक्ष सुनील बसेर ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार ने आम आदमी का जीना दुस्वार किया । युवा बेरोजगार है,जुमले व झूंठे वादों से देश को चलाने का असफल प्रयास किया जा रहा है । संवैधानिक संस्थाओं के साथ सरकारी संस्थाओं को बेचा जा रहा है । देश को भारी आर्थिक संकट की ओर धकेला जा रहा है ।
महिला कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सरोजसिंह सिसोदिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री रफत पयामी, पार्षद रूपल संचेती ने कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली सरकार सिर्फ जुमलों की सरकार है । आम आदमी के हितों से इसका कोई सरोकार नहीं है ।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष मुकेश काला जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष महेन्द्रसिंह गुर्जर,गौशाला अध्यक्ष अनिल संचेती डॉन,कांग्रेस नेता डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर,मदन मसानिया,दीपक सिंह चौहान,फकीरचंद गुर्जर ने केन्द्र की भाजपा सरकार को जन विरोधी सरकार बताया ।
इस दौरान महिला कांग्रेस व NSUI कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी कर कर प्रदर्शन कर यह नारे लगाए
बहुत हुई जुमलों की मार,नहीं चाहिए मोदी सरकार....
अच्छे दिन कब आएंगे,यह तो बोलो मोदी जी....
कहाँ गए वो अच्छे दिन,यह तो बता दो मोदी जी....
मोदी जी जाएंगे,अच्छे दिन तब आएंगे...
इस अवसर पर प्रदेश सचिव रेखा बघेरवाल,शहर ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी रैकवार,भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन शहर ब्लॉक अध्यक्ष सम्यक जैन,भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन जिला महामंत्री श्रीद पाण्डेय, राघवराजसिंह शक्तावत, महिला कांग्रेस जिला महामंत्री प्रमीलासिंह पलासिया,आशा डांगी,हंसा बंधवार,माया डांगी,पार्षद रंजना पाटिल,चम्पाबाई रैकवार,कुमकुम सिसौदिया,सुमन रैकवार,गीताबाई,रजनी धाकरे,यशोदा पंवार,दीपिका पाटिल,कांग्रेस पार्षद जितेन्द्र सोपारा,हाजी रशीद, दिगपालसिंह भाटी,इस्माईल मेव,कांग्रेस नेता डॉ प्रीतिपालसिंह राणा,अजय लोढ़ा,राजेन्द्र सेठिया,सुरेन्द्र कुमावत,वहीद जैदी,मोहम्मद हुसैन रिसालदार,सुदीप पाटिल,दिनेश कल्याणी,दसरथसिंह राठौर,विश्वाश दुबे,फिरोज खान,सुनील पामेचा, राजनारायण लाड़, राजेश बंधवार,किसान नेता महेश दांगी,शम्भूलाल चौहान, अशोक रैकवार,न्याज अहमद सेठ,लियाकत नीलगर,निर्मल बसेर,राजीव गुलाटी,लक्ष्मण मेघनानी,कैलाश मनवानी,अशफाक खान,अजयसिंह तोमर,रवि विनायका,अनिल मसानिया,रमेश सिंगार, कमलेश जैन,शुभम कुमावत,दिलीप पिंडा,मुर्तजा बोहरा,अजीत जैन,आदर्श जोशी,दिनेश नाई,योगेन्द्र गौर,अशफाक मंसूरी,सत्यनारायण मांदलिया, मुकेश कहार,घनश्याम चौहान, जितेन्द्र शर्मा,पुखराज मारू, विक्रम नाथ,पुखराज जैन,प्रकाश मारू, अरविन्द गुर्जर,सुभाष सांवरिया,उज्ज्वल सक्सेना,भाविक संचेती,कपिल सुरावत,करण जड़ियार,प्रेमनारायण चंदेल,उमेश मुंदड़ा,सईम पठान, मंगलेश सूर्यवंशी आदि उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के बाद जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष बबीतासिंह तोमर के नेतृत्व महामहीम राष्ट्रपति भारत सरकार के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार वैभव जैन को सौंपा गया । ज्ञापन का वाचन रूपल संचेती ने किया अंत में सभी का आभार शहर ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी रैकवार व शहर ब्लॉक भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन अध्यक्ष सम्यक जैन ने व्यक्त किया ।
#ज्ञापन में यह मांग की गई:-
केन्द्र में पदस्थ भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा अभी रसोई गैस के मूल्य में 150 रूपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई है | इस कारण जन साधारण को अपने जीवन निर्वाह व्यय की पूर्ती करना कठिन हो गया है | इस निर्णय से खासकर महिलाओं को भारी कठिनाई उत्पन्न हो गई है | जब से केन्द्र में भाजपा की सरकार स्थापित हुई है तब से गलत आर्थिक नीतियों के कारण आर्थिक मंदी का दौर चल रहा है | व्यापार उधोग,शासकीय सेवा,निजी कारोबार, स्वरोजगार एवं निजी नौकरी के माध्यम से अपना जीवन निर्वाह करने वाले सभी परिवार जर्जर आर्थिक स्थिति में है | इस स्थिति में निरन्तर सरकार द्वारा प्रायोजित मँहगाई, पैट्रोलियम पदार्थों में निरन्तर मूल्य वृद्धि एवं अभी अभी हुई रसोई गैस की मूल्य वृद्धि के कारण परेशानी और बढ़ गई है | यह उल्लेखनीय है कि दिल्ली में हुए चुनाव के तत्काल पश्चात् यह अभिवृद्धि की गई है | राजनीति से प्रेरित होकर लिये जाने वाले ये निर्णय आम जनता एवं महिलाओं के लिए दुखदायी हो रहे है | केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण रोजगार के अवसर घट रहे है | नौकरी में लगे हुये व्यक्तियों को हटाकर बेरोजगार किया जा रहा है | और नई नौकरियों के अवसर सृजित नहीं किये जा रहे है | जनता का ध्यान आर्थिक मंदी,बेरोजगारी,भ्रष्टाचार,महिला प्रताड़ना आदि से हटाने के लिये भावनात्मक एवं साम्प्रदायिक मुद्दों को बे वजह चर्चा का विषय बनाया जा रहा है | आम आदमी एवं गृहणियों का जीवन यापन कठिन हो रहा है |
केन्द्र सरकार द्वारा रसोई गैस के भाव में की गई वृद्धि से पूरे देश की जनता में रोष है | महिला कांग्रेस द्वारा आज देशव्यापी एवं प्रदेशव्यापी आन्दोलन इस रसोई गैस के भाव वृद्धि के विरोध में किया गया है | मन्दसौर में भी जिला महिला कांग्रेस एवं भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने यह आन्दोलन किया है | आपसे अनुरोध है कि कृपया केन्द्र सरकार को निर्देशित करें कि रसोई गैस के दामों में की गई मूल्य वृद्धि को तत्काल वापस लेवे |