दिल्ली कार्यशाला हेतु म. प्र. के एकमात्र सरपंच श्री विपिन जैन का चयन
नई दिल्ली । पंचायत राज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यशाला में
दलौदा सरपंच श्री विपिन जैन को म. प्र. शासन द्वारा नामांकित किया गया है।
सरपंच श्री विपिन जैन इस कार्यशाला में पंचायत में किस तरह से बेहतर कार्य किए
जाएँइस संबंध में अपने अनुभव साझा करेंगे।
उक्त आशय का पत्र राज्य कार्यक्र म समन्वयन द्वारा दिया गया है । उक्त
कार्यशाला में म. प्र. से एकमात्र सरपंच श्री विपिन जैन का चयन किया गया है ।
यह कार्यशाला आगामी २७ फरवरी को दिल्ली में आयोजित होगी ।
दिल्ली कार्यशाला हेतु म. प्र. के एकमात्र सरपंच श्री विपिन जैन का चयन