भाजपा नेता के बिगड़े बोल- उद्धव ठाकरे को कहा, यह राज्य आपके बाप का नहीं, फिर मांगी माफी

महाराष्ट्र में शिवसेना सहित महाविकास आघाड़ी सरकार के खिलाफ लगातार मोर्चा खोलने वाले भाजपा नेता व पूर्व मंत्री आशीष शेलार के बोल अचानक बिगड़ गए। उन्होंने उद्धव ठाकरे पर पहले हमला बोला कि यह राज्य आपके बाप का नहीं है, लेकिन जब एनसीपी के नेताओं ने पलटवार किया तो उन्होंने माफी मांग ली। 


 

        
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि राज्य में एनआरसी नहीं लागू होने देंगे। ठाकरे के इसी बयान पर आशीष शेलार ने टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि यह राज्य आपके बाप का नहीं है जो यहां एनआरसी लागू नहीं करने की बात कर रहे हैं। शेलार की इस टिप्पणी पर एनसीपी के बड़बोले मंत्री जितेन्द्र आव्हाड ने कहा कि हम गुजरात जाकर उनके पिता का पता नहीं लगाएंगे। 

वहीं, सांसद सुप्रिया सुले ने भी उनकी भाषा पर आपत्ति जताई। इसके बाद शेलार ने माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि यदि उनके बयान से अनजाने में विभिन्न सत्ताधारी नेताओं की भावनाओं को चोट पहुंची है तो वे इसके लिए माफी मांगते हैं।


Comments