अटल खेल प्रतियोगिता का आज हुआ समापन जिसमें केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे

तीन दिवसीय अटल खेल मेला मलखंब प्रतियोगिता का आज हुआ समापन कार्यक्रम का आयोजन श्री गंज स्थित ग्रैंड होटल में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत निगमायुक्त कुमार गर्ग निगम सभापति सोनू गहलोत उज्जैन दक्षिण विधायक डॉ मोहन यादव महापुर मीना जोनवाल पूर्व विधायक सतीश मालवीय और ट्वेंटी-20 की मिस इंडिया आदित्य शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में अपनी दस्तक दी।
खास बात तो यह है उज्जैन के लिए गौरव शीलता की बात ट्वेन्टी ट्वेन्टी मिस इंडिया आदित्य शर्मा उज्जैन की रहने वाली एक सामान्य परिवार से आती है काफी प्रयास के बाद इस स्तर पर पहुंचकर उज्जैन का नाम रोशन किया अगले महीने यूरोप में मिस इंडिया आदित्य शर्मा 20-20 के कार्यक्रम में पहुंचेगी और हिंदुस्तान के साथ-साथ मध्य प्रदेश उज्जैन का नाम भी रोशन करेगी।
निगम सभापति सोनू गहलोत द्वारा आदित्य शर्मा सामान्य परिवार से आने के कारण केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत से निवेदन आर्थिक सहायता के लिए किया है उनको केंद्र सरकार की तरफ से आर्थिक मदद दी जाएगी।
उज्जैन दक्षिण विधायक डॉ मोहन यादव द्वारा चैनल के माध्यम से सभी मलखंब खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और उज्जैन से चयनित20-20 से मिस इंडिया अदिति शर्मा के लिए विधायक डॉ मोहन यादव द्वारा बोला गया सभी योजना के तहत उसकी आर्थिक मदद की जाएगी इसके अलावा यदि हमारे पास आएगी तो भी उसकी आर्थिक मदद की जाएगी क्योंकि उज्जैन के लिए गौरव शील की बात है जो आज यूरोप में जाकर भी हिंदुस्तान के मध्य प्रदेश उज्जैन का नाम रोशन करेगी।


Comments