Citizenship Amendment Bill: PM मोदी ने असम के लोगों के लिए किया Tweet, कांग्रेस का तंज - 'वहां नेट बंद, नहीं पढ़ सकेंगे'

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन बिल (Citizenship Amendment Bill) को पूर्वोत्तर राज्यों में बवाल जारी है। सबसे ज्याद विरोध असम में किया जा रहा है। राज्यसभा में भी इस बिल के पास होने के बाद गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने पहली बार असम के लोगों की इस बिल को लेकर शंका दूर करने की कोशिश की है। पीएम मोदी ने असम की जनता को नहीं डरने का भरोसा जताया। पीएम मोदी के ट्वीट के बाद कांग्रेस पीएम मोदी पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस के आधिकारिक अकाउंट से जारी एक ट्वीट में पीएम पर तंज कसते हुए कहा गया है कि ''असम में हमारे भाई और बहन आपका भरोसा दिलाने वाला मैसेज नहीं पढ़ सकेंगे मोदी जी, आप भूल गए हैं कि वहां पर इंटरनेट को बंद कर दिया गया है।''


इसके पूर्व पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ' मैं असम के मेरे भाईयों और बहनों को यह आश्वस्त करना चाहता हूं कि उन्हें नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद किसी तरह की चिंता करने की जरुरत नहीं है। मैं उन्हें विश्वास दिलाना चाहता हूं कि कोई भी आपके अधिकारों, अलग पहचान और सुंदर संस्कृति को नहीं छीन सकता है। यह लगातार पनपेगी और बढ़ेगी।'


पीएम मोदी ने इसके बाद एक और ट्वीट करते हुए कहा कि 'केंद्र सरकार और मैं क्लॉज 6 की आत्मा को बरकरार रखते हुए असम के लोगों की राजनीतिक, भाषाई, सांस्कृतिक और जमीन के अधिकार की संवैधानिक सुरक्षा करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।'


Comments